शर्मनाक : हिंदू देवी की छवि के दुरुपयोग पर पाकिस्तानी नेता को लताड़

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पीएम इमरान खान की पार्टी के सदस्य (एमएनए) आमिर लियाकत हुसैन ने पीएमएल (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज का मजाक उड़ाने के लिए हिंदू देवी की छवि का इस्तेमाल किया. इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं और अल्पसंख्यक समुदाय में रोष छा गया है.

आमिर द्वारा हिंदू देवी को हल्के में लेने और मजाक के लिए इस्तेमाल किए जाने पर इसे हिंदुओं का अपमान समझा गया है. इस पर आमिर लियाकत हुसैन को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा है. उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है, लेकिन लोग सोशल मीडिया पर उनकी जेहनियत और सोच के लिए जमकर कोस रहे हैं.

पाकिस्तान के एक टीवी होस्ट के ट्वीट्स पर अक्सर लोग नाक-भौहें सिकोड़ते हैं. उसने मंगलवार को एक समाचार चैनल के स्क्रीनशॉट को शेयर किया, जिसमें मरियम नवाज को यह कहते हुए उद्धृत किया गया, “वे (सरकार) अब मेरा दूसरा रूप देखेंगे.”

इसके बाद आमिर लियाकत हुसैन ने अपने कोट्स के साथ एक हिंदू देवी की छवि इस्तेमाल की, जिसकी तुलना मरियम के ‘दूसरे रूप’ से की गई. इसके बाद हुसैन की सोच को लेकर बड़ी संख्या में नेताओं और लोगों ने उनकी जोरदार भर्त्सना की.भारी विरोध होने के बाद हुसैन ने अपने विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया.

उसके बाद भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ, लोग इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई को कटघरे में खड़ा करने लगे, तो हुसैन ने एक और ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि “हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुईं हैं.” उन्होंने कहा कि उनका ट्वीट से अनादर करने का इरादा नहीं था और उसे हटा दिया था.